पँचायत समिति की साधारण सभा से अधिकारी फिर रहे नदारद,प्रधान ने कहा अधिकारियों के खिलाफ करेंगे शिकायत



पँचायत समिति की साधारण सभा से अधिकारी फिर रहे नदारद,प्रधान ने कहा अधिकारियों के खिलाफ करेंगे शिकायत


सरपंच व पँचायत समिति सदस्यों ने बताई समस्याएं फिर मिला आश्वासन


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के पँचायत समिति सभागार में साधारण सभा का आयोजन प्रधान मंगलाराम देवासी के सानिध्य में किया गया । यहाँ आयोजित हुई बैठक में चार से पांच अधिकारी मौजूद रहने पर प्रधान मंगलाराम देवासी सहित सरपंचो व पँचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जनसुनवाई व साधारण सभा में अधिकारी मौजूद नही रहते हर तो अपनी समस्या किसके समक्ष रखे प्रधान देवासी ने कहा कि सूचना के बाद भी बड़ी संख्या में अधिकारी बैठक में नही आये इसको लेकर अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा । वही बैठक में पँचायत समिति सदस्य कुशालसिंह ने अतिक्रमण हटाने की मांग की । जाडन सरपंच पुनमदेवी दायमा ने विधुत विभाग के खिलाफ शिकायत की । पँचायत समिति सदस्य सन्दीप सेजु ने ग्राम पंचायत दुदोड़ में नई आबादी में वाटर टैंक की मरम्मत व पुनः कनेक्शन की मांग की गई,पुरोहितों की ढाणी में जवाई जल योजना से जोड़ने की मांग की इसी तरह पँचायत समिति सदस्य एडवोकेट नगेन्द्र सिंह गुर्जर ने मारवाड़ जंक्शन ग्राम पंचायत की आबादी भूमि के सीमांकन कराने का प्रस्ताव रखा। कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा दी जा रही जल सप्लाई में अनियमितता को लेकर अधिकारियों के समक्ष बात रखी।इन समस्याओं को लेकर तहसीलदार रामलाल मीणा व विकास अधिकारी किशनसिंह नर अधिकारियों को निर्देशित किया ।इस मौके पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता रघुवीरसिंह हाड़ा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एस यादव,पँचायत प्रचार मदनसिंह पंवार,बाँता सरपंच कालूराम सीरवी,धुंधला सरपंच श्रवण कुमार,माण्डा सरपंच कालूराम,कंकुदेवी,पँचायत समिति सदस्य डॉ अशोक चौधरी,मेघाराम सहित अन्य उपस्थित रहे ।
और नया पुराने