*ऑनलाइन क्लास में सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन*
एक आईना भारत/बम्बोर
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तुलेसर,जोलियाली, सुरानी, जाटी भांडू, दासानिया, राजगढ़, में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में आज वर्चुअल माध्यम से गूगल मीट पर चल रही क्लास में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।
मोबाइल टीचर राकेश रोशन द्वारा गूगल मीट एप्प पर ली जाने वाली प्रतिदिन गणित की ऑनलाइन क्लास में 40 विधार्थियो की उपस्थिति में सामान्य ज्ञान की गूगल फॉर्म बनाकर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसके तहत प्रथम स्थान पर सत्य भारती स्कूल सुराणी से रविन्द्र कक्षा 5 रहे । धनसिंह , मुकेश परिहार, सन्तोष चौधरी ये सभी विद्यार्थी प्रतियोगिता में अव्वल रहे । कोरोना जैसी महामारी के समय मे भी सत्य भारती स्कूल के छात्र छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से हरसंभव कोशिश से बच्चो को शिक्षा से जोड़ कर रखा है ।
Tags
bambore