आईजीएल कंपनी (गैस पाइपलाइन वालों) द्वारा वार्ड में काफी जगह करीबन लगभग 5 फीट गहरे गड्ढे




एक आईना भारत
पाली सिटी,

आईजीएल कंपनी (गैस पाइपलाइन वालों) द्वारा वार्ड में काफी जगह करीबन लगभग 5 फीट गहरे गड्ढे

अगस्त पाली सिटी,स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 52 राजेंद्र नगर विस्तार में आईजीएल कंपनी (गैस पाइपलाइन वालों) द्वारा वार्ड में काफी जगह करीबन लगभग 5 फीट गहरे गड्ढे खोदे गए ! जिसकी वजह से काफी जगह पानी की पाइप लाइन  लीकेज हो गई जिसके कारण  मोहल्ले की गलियां में व नालियों में पानी का भराव हो गया लोगों का घरों में आना-जाना मुश्किल हो रहा है तथा गड्ढों में छोटे बच्चों  व पशुओं के गिरने की पूरी पूरी संभावना है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है ! वार्ड वासियों में इस संबंध में काफी रोष व्याप्त है ! लोगों द्वारा स्थानीय पार्षद अशोक शर्मा को अवगत कराया तथा इस तरह के कार्य को रुकवाने के लिए बोला !
और नया पुराने