प्रो. चतुर्वेदी की प्रासंगिकता आज भी हर कार्यकर्ता के हदय मे जीवित है - विनिता सेठ




एक आईना भारत
पाली सिटी,

प्रो. चतुर्वेदी की प्रासंगिकता आज भी हर कार्यकर्ता के हदय मे जीवित है  - विनिता सेठ

 पाली सिटी/जोधपुर  राजस्थान की राजनीति के धूर्नधर कहे जाने वाले ख्यातनाम जननेता मुख्यमंत्री स्व: भैरोसिंह शेखावत सरकार मे पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा सदस्य रहे शिक्षाविद् प्रो. ललित किशोर चतुर्वेदी की पावन स्मृति मे उनके जन्म जयन्ती सप्ताह की शुरूआत आज जोधपुर महानगर के निराश्रित बालक बालिकाओं के प्रमुख आश्रयस्थल नवजीवन संस्थान मे उत्साह के साथ मनाया गया  ।
  प्रो. ललित किशोर चतुर्वेदी जन्म जयंती कार्यक्रम के जिला संयोजक देवेश सिंह कच्छवाहा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज जन नेता रहे माननीय दिवंगत श्री ललित किशोर जी की पावन स्मृति मे आज चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 16 स्थित नवजीवन संस्थान मे जन्म जयंती का आगाज़ किया गया  ।
जिसके तहत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोधपुर नगर निगम ( दक्षिण  ) की महापौर सुश्री विनिता सेठ ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रो. ललित किशोर जी चतुर्वेदी प्रत्येक कार्यकर्ता के अभिभावक के तौर पर जाने जाते थे वे हमेशा ही भाजपा कार्यकर्ताओ के सच्चे हितैषी के तौर पर जाने जाते रहेगें
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष
घनश्याम जी ओझा ने कहा कि प्रो. चतुर्वेदी ने हमेशा ही आमजन की सेवा मे अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया  ।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जी जोशी ने कहा कि गरीब को गणेश मानने वाले प्रो. चतुर्वेदी को शत शत् नमन है आप हमेशा कार्यकर्ताओं के दिलो मे युगो युगो तक जीवित रहेगें  । इस अवसर पर अतिथियो का मोतियों की माला से बहुमान किया गया संस्थान की बालिकाओं द्वारा अतिथियों का तिलक एवं रक्षासूत्र बांधकर मंगल गीत गाये गये  । इस मौके पर अतिथियों द्वारा बालिकाओं को प्रो. ललित किशोर जी की स्मृति मे भोजन परोसकर सप्ताह की शुरूआत की गई  । इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा संस्थान के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया गया  । कार्यक्रम मे महेन्द्र मेघवाल जिला महामंत्री भाजपा, देवेन्द्र सालेचा पूर्व उप महापौर , शशि प्रकाश प्रजापत प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा, निर्मल कच्छवाहा सदस्य संचालक मंडल जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक, शिवप्रकाश सोनी सदस्य हवाई अड्डा प्राधिकरण जोधपुर, गजेन्द्र मेवाड़ा  जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, जेठू सिंह जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा, ललित पारवानी चौपासनी मंडल अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार एवंम संघ विचारक भंवर दिलीप सिंह चौहान , मनीष टांक, इकबाल खान , समाजसेवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई  । अंत मे संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जी परिहार ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए लवकुश मदर मिल्क बैंक से अवगत कराया
और नया पुराने