सोजत बीसीएमओ कार्यालय परिसर में सीएमएचओ ने किया पौधरोपण




एक आईना भारत
पाली सिटी 


सोजत बीसीएमओ कार्यालय परिसर में सीएमएचओ ने किया पौधरोपण


पाली सिटी जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को सोजत सिटी में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
     जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में जिले में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को सोजतसिटी में स्थित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा, आरसीएचओ डाॅ.उजमा जबीन द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है। पेड-़पौधों से हमें आॅक्सीजन मिलती है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए तथा उन पेड़ पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वहां पर छायादार पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे उतनी ही आसानी से हमें आॅक्सीजन उपलब्ध हो जाती है। इस मौके पर सोजत बीसीएमओ डाॅ.सोहनलाल सीरवी, डाॅ.जस्साराम चैधरी, एएनएमटीसी के प्रिंसीपल केसी सैनी, बीपीएम पेमाराम, मेलनर्स जितेन्द्र भार्गव, बीएचएस भारती, बीएनओ शांतिलाल शर्मा सहित सोजत ब्लाॅक के सभी चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने