रामदेवरा पैदल यात्रा जत्था गंगा सिंह राठौड़ काठाडी के नेतृत्व में पहुंचा



रामदेवरा पैदल यात्रा जत्था  गंगा सिंह राठौड़ काठाडी के नेतृत्व में पहुंचा
एक आईना भारत। उम्मेदपुर

वरिष्ठ जनसंघी व समाजसेवी गंगा सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गत तीन अगस्त को काठाड़ी से रवाना हुआ पैदल जत्था आज रामदेवरा पहुच गया है ।  यह पैदल जत्था लगातार दसवीं बार काठाड़ी गांव से पैदल यात्रा कर रामसा पीर के धाम रूणिचा के लिए निकला है । राजस्थान प्रवासी महासंघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गंगा सिंह राठौड़ ने के साथ हुई बातचीत में बताया कि बारिश के मौसम में सभी व्यवस्था व इन्तेजाम के साथ अपने इष्ठ देव श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी के धाम रामदेवरा के लिए उनके द्वारा की जा रही यह पैदल यात्रा इससे पूर्व भी 9 बार आ चुकी हैं , इस यात्रा का अंतिम पड़ाव आज 9 अगस्त को रामदेवरा धाम पर पहुंच कर पूर्ण हुआ  । राठोड़ ने बताया कि यात्रा मे पहला रात्रि विश्राम समदडी मे किया गया व दूसरे दिन का विश्राम नागाणा मन्दिर परिसर में किया गया था , इस दौरान पूर्व जोधपुर महाराजा गज सिंह के प्रतिनिधि के रूप में कल्याण सिंह मेड़तिया द्वारा जत्थे का स्वागत व बहुमान किया गया यात्रा के तीसरे दिन बालेसर का विश्राम बालेसर मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री महाबल गिरि जी ने स्वागत किया व चामुंडा माताजी मंदिर के दर्शन करवाके अन्नपूर्णा प्रसादी ग्रहण करवाई । चौथे दिन खिंयारिया रामदेव मंदिर 
व पाँचवे दिन रात्री विश्राम मंडला कला जहा पर जेठूसिह राठौड़ दड्डू ने स्वागत किया व छठे दिन पोकरण में प्रमोद सिंह भाटी, ने स्वागत किया व छठे दिन रात्री विश्राम बाबा रामदेव होटल मे किया गया यहाँ के प्रधान श्री भगवत सिंह जी तंवर, नाथूसिह सिंह जी तंवर संस्थापक बाबा रामदेव विधा मंदिर, चतुर सिंह (बापू), बलवंत सिंह जोधा फलसुंड, प्रेम ओड, वीरेन्द्र सिंह कुंपावत, निलेश शर्मा पत्रकार व अन्य साथियों ने जत्थे का स्वागत किया व सातवे दिन आज 9 अगस्त को बाबा के दर्शन किए, 
 राठौड़ ने यह भी बताया कि इससे पूर्व बसो द्वारा संघ यात्रा 2002 मे बुजुर्ग महिलाओं व प्रबुद्ध नागरिकों को दर्शन यात्रा करवाई जिसमे तीन बसो द्वारा काठाडी, भागवा, व मोकलसर, से बसे लेकर गए थे व अभी वर्तमान  पैदल यात्रा के दौरान अनुमानित तौर पर 40 किलोमीटर तक प्रति दिन चलना निश्चित किया गया था वो ही बाबा रामदेव रूणीचा के धणी ने करवाया और यह यात्रा का कार्यक्रम अचानक तय किया गया था, इस यात्रा में उनके साथ गांव के ही गुलाब सिंह , खंगार सिंह , मांगू सिंह , भगवत सिंह , प्रकाश भाटी , सुजाराम देवासी , मनोहर सेन , दिनेश लोहार , श्याम भाई , मुकेश लोहार तथा नरसाराम देवासी शामिल रहे आरती दर्शन सफल यात्रा की।राठौड़ ने बताया कि यात्रा मे पहला रात्रि विश्राम समदडी मे किया गया व दूसरे दिन का विश्राम नागाणा मन्दिर परिसर में किया गया था , इस दौरान पूर्व जोधपुर महाराजा गज सिंह के प्रतिनिधि के रूप में कल्याण सिंह मेड़तिया द्वारा जत्थे का स्वागत व बहुमान किया गया यात्रा के तीसरे दिन बालेसर का विश्राम बालेसर मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री महाबल गिरि जी ने स्वागत किया व चामुंडा माताजी मंदिर के दर्शन करवाके अन्नपूर्णा प्रसादी ग्रहण करवाई । चौथे दिन खिंयारिया रामदेव मंदिर 
व पाँचवे दिन रात्री विश्राम मंडला कला जहा पर जेठूसिह राठौड़ दड्डू ने स्वागत किया व छठे दिन पोकरण में प्रमोद सिंह भाटी, ने स्वागत किया व छठे दिन रात्री विश्राम बाबा रामदेव होटल मे किया गया यहाँ के प्रधान  भगवत सिंह  तंवर, नाथूसिह सिंह  तंवर संस्थापक बाबा रामदेव विधा मंदिर, चतुर सिंह (बापू), बलवंत सिंह जोधा फलसुंड, प्रेम ओड, वीरेन्द्र सिंह कुंपावत, निलेश शर्मा पत्रकार व अन्य साथियों ने जत्थे का स्वागत किया व सातवे दिन आज नौ अगस्त को बाबा के दर्शन किए, 
 राठौड़ ने यह भी बताया कि इससे पूर्व बसो द्वारा संघ यात्रा 2002 मे बुजुर्ग महिलाओं व प्रबुद्ध नागरिकों को दर्शन यात्रा करवाई जिसमे तीन बसो द्वारा काठाडी, भागवा, व मोकलसर, से बसे लेकर गए थे व अभी वर्तमान  पैदल यात्रा के दौरान अनुमानित तौर पर चालीस किलोमीटर तक प्रति दिन चलना निश्चित किया गया था वो ही बाबा रामदेव रूणीचा के धणी ने करवाया और यह यात्रा का कार्यक्रम अचानक तय किया गया था, इस यात्रा में उनके साथ गांव के ही गुलाब सिंह , खंगार सिंह , मांगू सिंह , भगवत सिंह , प्रकाश भाटी , सुजाराम देवासी , मनोहर सेन , दिनेश लोहार , श्याम भाई , मुकेश लोहार , नरसाराम देवासी सहित कई श्रद्धालु थे।
और नया पुराने