हरियाली अमावस्या मेले में हरि ॐ आश्रम तेखला धाम पर 90 यूनिट रक्त का हुआ दान



हरियाली अमावस्या मेले में हरि ॐ आश्रम तेखला धाम पर 90 यूनिट रक्त का हुआ दान

एक आईना भारत/बम्बोर


जिनजिनयाला कलां ग्राम पंचायत स्थित धार्मिक आस्था का पवित्र केंद्र हरि ॐ आश्रम तेखला धाम पर कल रविवार को हरियाली अमावस्या मेले में  आश्रम समिति व रक्तवीर मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन रखा गया|
आयोजन समिति के दलाराम सारण व भीयाराम सबरवाल ने बताया हरि ॐ आश्रम तेखला धाम मेले में हरियाली अमावस्या मेले में लगातार तीसरी  बार रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जा रहा  है जिसमे कल रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व 90यूनिट रक्त का अमूल्य दान किया|
मेले में पधारे हुए श्रद्धालुओं को पर्यावरण प्रेमी सुखवीर भाम्भू व शुरेंद्र भाम्भू ने 1100 पौधे वितरित करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील की|
इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंपालाल सारण,गोपाराम भाम्भू ,राजूराम सारण,भंवरलाल सारण,बाबू राम गोदारा,भोमाराम सारण,अणदाराम सारण, दीपाराम भाम्भू,जगदीश सियोल, भगू सारण, मेघाराम तंग, महेंद्र सोऊ, नरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे|
और नया पुराने