02 अभियुक्तों को किया गिरफतार




02 अभियुक्तों को किया गिरफतार

जालौर  श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ 0 अनुकृति उज्जैनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह थानाधिकारी बागरा मय जान्ता द्वारा दिनांक 07.08.2021 को मिली ईतलानुसार बाकरा रोड़ के वार्ड नम्बर 09 में एक अल्टो कार में सवार होकर कुछ व्यक्तियों द्वारा गवारियो के घर पर फायरिंग हुई है मौके पर काफी लोगो को भीड़ इक्कठी हो रखी है जिस पर थानाधिकारी बागरा मय जाब्ता के माफिक इत्तलानुसार बाकरा रोड़ पहुंचा जहां पर काफी लोगो की भीड़ थी जिसमें से राजुराम गवारिया द्वारा बताया कि ओमप्रकाश विशनोई जो पैर से विकलांग व नरेश कुमार द्वारा अपने साथ पिस्टलनुमा हथियार से फायर कर ओमप्रकाश को अपने गाडी में बिठाकर मोदरा , धानसा की तरफ भाग गये वगैरा पर मुकदमा संख्या 99 / 08.08.2021 धारा 452 , 323 , 307/34 भादस व 3/25 आर्स एक्ट व 3 ( 1 ) ( r ) ( S ) ( 2 ) ( VA ) Sc / St Act में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान हिम्मतसिंह चारण वृत्ताधिकारी वृत जालोर द्वारा किया जा रहा है । समस्त थानाधिकारी जिला जालोर को नाकाबंदी हेतु कोष्टी करवाई गई जिस पर घटना में अभियुक्तगण ओमप्रकाश पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी चारणीयो की ढाणी पुनासा थाना भीनमाल व नरेश कुमार पुत्र राजुराम जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी विश्नोईयो की ढाणी बासडा धनजी थाना रामसीन मय अल्टो कार को गिरफतार किया गया जिनसे अनुसंधान जारी है अभियुक्त ओमप्रकाश पुलिस थाना भीनमाल का भी वांछित है ।
और नया पुराने