**13 अगस्त से होगी भागवत कथा,जिसके संतो के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन**




**13 अगस्त से होगी भागवत कथा,जिसके संतो के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन**

केरु/जोधपुर
एक आईना भारत


 रलावास स्थित विश्वस्तरीय गो चिकित्सालय जोधपुर में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर भव्य सत्संग का कार्यक्रम धुमधाम से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष कालुराम प्रजापत ने बताया की प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता ने कहा की भगवान का नाम ही मनुष्य की मुक्ति का सर्वप्रथम है,बहुत ही सरल और साधारण है, यह एक ऐसा मार्ग है जिसके द्वारा मनुश्य भगवान का नाम जपकर मुक्ति को प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन ओम हटेला ने किया। इस दौरान जोधपुर के प्रसिद्ध गायक कलाकार देवीलाल चावल एण्ड पार्टी, करण बिराणी एण्ड पार्टी, बाड़मेर से बलदेव सियाग इत्यादि संगीतकारों द्वारा गणेश वंदना, गौमाता,भगवान श्रीकृष्ण,वीर तेजाजी,बाबा रामदेवजी इत्यादि देवी-देवताओं के शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ पर आये हुए गौभक्त और श्रद्धालुओं ने नृत्य का आनन्द लिया।इस दौरान भदवासिया सब्जी मण्डी, जोधपुर से प्रेमसिंह सोलंकी,छत्तीसकौम फ्री सेवा द्वारा पूर्व में तीन पशु एम्बुलैंस भेंट कर चुके है व प्रतिदिन गोवंश हितार्थ एक गाड़ी हरी सब्जी भेजते है साथ ही आज चौथी एम्बुलैंस की राषि भेंट की है जिसका जल्द ही उद्धघाटन किया जायेगा। कार्यक्रम के मध्य संत ब्रजानन्दपुरी महाराज,महन्त किशनपुरी महाराज,मनोजपुरी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
 इस अवसर पर विष्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में कुलरिया परिवार द्वारा 13 अगस्त से 19 अगस्त तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन संतो के सानिध्य में किया गया।इस दौरान थानाराम व छेलाराम चैधरी, मुण्डन कन्स्ट्रक्षन कम्पनी, पाल जोधपुर  द्वारा 1 लाख रू,जेठुसिंह चारण द्वारा 11 हजार रू, इन्द्रसिंह व भोमसिंह राजपुरोहित द्वारा 11 हजार रू.मुलाराम व बिदाराम रामजीलाल द्वारा 5 हजार सौ रू का सहयोग किया साथ ही अन्य गौभक्तों द्वारा सहयोग किया गया।
कार्यक्रम में पधारे हुए गौभक्तों व श्रद्धालुओं को दीपसिंह खिंची, लोरड़ी पण्डितजी द्वारा बूंदी का प्रसाद की व्यवस्था की गई अनेक गौभक्तों ने पोष्टिक आहार,लापसी व हरा चारा गौमाताओं को खिलाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
और नया पुराने