जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है. लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता है - परमार



जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है.
लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता है - परमार 

एक आईना भारत 
आहोर 


समस्त मेघवाल समाज संस्थान छात्रावास चौराई परगना  भाद्राजून के तत्वाधान में मोटिवेशन केम्प का आयोजन निदेशक ज्ञान ज्योति निःशुल्क कोचिंग संस्थान उदयपुर इंजीनियर राहुल मेघवाल के मुख्य अतिथि,प्रताप मेघवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल शिक्षा संस्थान,नारायणलाल मेघवाल  सेला सयोजक,भंवरलाल मेघवाल जिलाध्यक्ष पाली,हरीश परमार जोधपुर सामाजिक कार्यकर्ता,हीरालाल रेड्डी जिलाध्यक्ष ड़ॉ भीमराव अंबेडकर समिति,खेताराम परमार ब्लॉक अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर समिति,   के रूप में सेमीनार का आयोजन हुआ मुख्य वक्ता के रूप प्रेरित करते हुए बताया की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिहेगा वो दहाड़ेगा आप प्रतिकूल परिस्थितियों में ऊपर उठना हर एक विद्यार्थी को बाज के रूप देखना चाहता हूँ।सेमिनार का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब आप सफलता प्राप्त करोगे।
इस दौरान कूपाराम मेघवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस भाद्राजून, गिरधारीलाल देवान अध्यक्ष चौराई, वागाराम मेघवाल सरपंच नोरवा,कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस जालोर,वचनाराम लुक्कड़ किशनगढ़,सेनाराम भादरू सचिव,रमेश कुमार मालगढ़,रतन लुक्कड़ मोहिवाड़ा,कालूराम किशनगढ़,समाज बन्धु तादाद में रहे।प्रवीण कुमार भादरू कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
और नया पुराने