बेटियां के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया





बेटियां के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया

जालोर  नगर परिषद वार्ड नंबर 23 वार्ड पार्षद व पर्यावरण प्रेमी दिनेश बारोट ने बताया की पर्यावरण प्रेमी भीखाराम प्रजापत के बेटियाँ के जन्मदिन व हरियाली अमावस्या पर आज शहर के बाबा रामदेव मंदिर, रामदास समाधी स्थल पर आज वृक्षारोपण किया ।वृक्षारोपण मे पर्यावरण प्रेमी  ने  पीपल, आँवला, गुलमोहर  , तुलसी , मोगरा , गुलाब , कणेर ,नीम सहित विभिन प्रजाति के पौधे रेणुका , नेहा के जन्मदिन पर पौधोरोपण किया । भीखाराम प्रजापत  ने बताया की हर वर्ष की भांति इस जन्मदिन पर  जन्मदिन , वेवाहिक सालगिरह  पर वृक्षारोपण करने के लिए  युवाओ को प्रेरित होकर अधिक से  अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की , वही उन्होने प्रेरणादायक  प्रकाश चाजेड , अंबालाल व्यास ,ओबाराम देवासी ,  मेहबूब मिस्त्री,जालम गुर्जर का भी धन्यवाद दिया । जिन्होनें हमेशा प्रकृति को हरा भरा करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया , वही शहरवासीयो से अपील कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की बात कही  । वृक्षारोपण कार्यक्रम मे़ वार्ड पार्षद दिनेश बारोट, गीता बारोट, कुकाराम, शंकर, रणछोड, नरेन्द्र, मनोज, भरत दिनेश, सेवन्ती, मनीषा सहित  वार्ड नंबर 23 के वार्ड वासी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थें ।
और नया पुराने