मृतक का अठारह घण्टे बाद सहमति होने पर शव उठाया


सायला / रेवतड़ा

मृतक का अठारह घण्टे बाद सहमति होने पर शव उठाया
निकटवर्ती वालेरा ग्राम में हुई 132 केवी लाइन से झाड़ियों कटिंग करने में मौत के मामले को लेकर परिजनों ने अठारह घण्टे बाद शव उठाया। वही प्रशासन तथा विभाग के अधिकारियों ओर परिजनों के बीच समझौता होने के बाद शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। समझौते में मृतक के परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वही मामले को लेकर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता एम एस आदिल, अधीक्षण अभियंता गोपालराम, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह, थानाधिकारी ध्रुव प्रसाद , नायब तहसीलदार चमनलाल, गणपत सिंह जोधा, शैलेंद्रसिंह बावतरा, गोपाल देवासी सहित समाज के तथा ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook