वीर दुर्गादास जयंती कार्यक्रम आज, धानपुर में होगा कार्यक्रम सभी समाजों के प्रबुद्ध जनों की होगी भागीदारी
जालौर निकटवर्ती धानपुर के सुभद्रा माताजी मंदिर में आज दोपहर वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जयंती का कार्यक्रम होगा। यज्ञ और प्रार्थना से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में दुर्गादास जी के चरित्र पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। वीर दुर्गादास जी का जीवन क्षत्रिय के लिए किस प्रकार का आदर्श है इसे लेकर दुर्गादास जी के जीवन से तुलनात्मक प्रेरणा प्रदान की जाएगी। संभागीय विस्तारक गणपतसिंह भवरानी ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के लोग सपरिवार युवाओं सहित तथा विभिन्न समाज के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। मारवाड़ रक्षक दुर्गादास राठौड़ को आंगल जन्म दिनांक के लिहाज से कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के द्वारा कृतज्ञता प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
स्वयंसेवक रहेंगे गणवेश में -
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविर किए हुए स्वयंसेवक और बालिका स्वयंसेविकाएं संघ के गणवेश में भाग लेंगे। संघ का गणवेश पुरुषों के लिए सफेद कमीज व काली पेंट निर्धारित किया हुआ है तथा महिलाएं और बालिकाएं केसरिया पोशाक में रहेगी।
यज्ञ से होगा प्रारंभ - वीर दुर्गादास जयंती के इस कार्यक्रम का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा यज्ञ से किया जाएगा। कार्यक्रम के निमित्त यज्ञ में आहुतियां देते हुए संघ के हीरक जयंती वर्ष की सफलता हेतु परमेश्वर से प्रार्थना की जाएगी। यज्ञ के बाद निर्धारित रूपरेखा अनुसार कार्यक्रम का संचालन होगा।
गाइडलाइन की होगी पालना-
कार्यक्रम समन्वयक सुमेरसिंह धानपुर के अनुसार कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पालना की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आगंतुक मस्क लगाकर रखेंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। कार्यकर्ताओं ने भाग लेने वाले सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
Tags
jalore