समाज की होनहार बेटी आशा कंडारा के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन


पाली सिटी,

समाज की होनहार बेटी आशा कंडारा के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन

पाली सिटी,जोधपुर नगर निगम मे सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत वाल्मीकी  समाज की होनहार बेटी आशा कंडारा के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर गुरूवार को अखिल भारतीय वाल्मीकी महासभा पाली की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महासभा अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जावा ने बताया के कंडारा के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर समाज के युवाओ में शैक्षणिक उन्नयन को लेकर उर्जा का नया संचार होगा। इस मोके पर दिनेश अटवाल, कमलेश जावा, अनिल सरपटा, दिनेश हंस, सोन धारू, आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने