उम्मेद बाबा गौशाला विष्णुकुंड पालड़ी में गौ भक्तों ने चलाया सफाई अभियान
जोधपुर/पालड़ी मांगलिया पंचायत समिति केरू में गुरुवार को संत सरूपी राम उम्मेद बाबा गौशाला विष्णुकुंड पालड़ी के संस्थापक संत भंवरलाल ने बताया कि गौशाला के कर्मचारियों का अचानक छुट्टी पर चले जाने से गौशाला के आसपास काफी गोबर इकट्ठा हो गया और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी । दूसरा स्टाफ नहीं मिलने की वजह से गौशाला के ग्रुप में संदेश द्वारा गंदगी के बारे में अवगत करवाया और श्री प्रभुप्रेम गौ सेवा समिति जेलु गगाड़ी के अध्यक्ष संत प्रेमाराम जी महाराज के सानिध्य में संस्था के पदाधिकारियों व गौ भक्तों व ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया ग्रुप में एक संदेश डालने पर ही 20-25 लोगों ने अपनी उपस्थिति में 4 घंटों में ही पूरी गौशाला को साफ़ व स्वच्छ कर दिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के ट्रस्टी नरसिंह गहलोत ने की संत प्रेमाराम जी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार गायों का गोबर उठाना और गायों के लिए साफ सफाई करने का बहुत बड़ा पुण्य माना गया है सभी लोगों को अपने आसपास की गौशाला में जाकर नियमित सफाई व्यवस्था करनी चाहिए व सफाई करवाने में सहयोग करना चाहिए इस मौके पर संत हिमताराम, चौथाराम गहलोत ,मदनराम टाक,विशनाराम चौधरी ट्रस्टी उपसरपंच पालड़ी, कमलेश सांखला ट्रस्टी, सवाई शर्मा, हेमराज साखी ,चुतरसिंह इंदा, ओंकारसिंह इंदा,लालाराम भील, सीताराम बेलदार, सुनील मेघवाल, जियाराम देवासी, भैराराम देवासी, पारस मेघवाल, राकेश हरिजन, सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहे।
Tags
Jodhpur