कोरोना शकाल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर भविष्य संवारे:- यशपाल चौधरी


कोरोना शकाल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर भविष्य संवारे:- यशपाल चौधरी


जोबनेर(निस):-कोरोना काल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर भविष्य को संवारे एवं पढ़ाई को सुचारू रूप से नियमित रखें। यह बात मंगलवार को जिले के जोबनेर कस्बे में स्थित मां भारती फाउंडेशन परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में निदेशक यशपाल चौधरी ने उपस्थित बच्चों को अपने संबोधन में कहीं। समारोह में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 95 से 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र अभिषेक चौधरी सीमा कुमावत रोशन गोरा राजू लाल गुर्जर सद्दाम एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र मोनिका यादव, सत्यनारायण चौधरी, मोनिका मीणा, बुद्धि प्रकाश चौधरी, महावीर चौपड़ा, नवीन फगोड़िया, राजवीर सौरण, कन्हैया लाल बैरवा, संजना चौधरी, संजू जाट, कविता वर्मा, यादवेंद्र यादव, गणेश बैरवा, धर्मेंद्र चौधरी, अशोक वर्मा का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर कैलाश मीणा, रामगोपाल कुमावत, देवीलाल चौपड़ा, अमित कुमार शर्मा, लालचंद चौधरी, पंकज यादव (फौजी), नानूराम प्रजापत, कमलेश कुमावत, सुरेश पूनियां सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
और नया पुराने