चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
फुलेरा(निस):- पंचायत समिति सांभर एवं जिला परिषद चुनावों के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के नरेना देहात, नरेना शहर एवं फुलेरा देहात दक्षिण के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन, विधायक आवास, इंडस्ट्री एरिया फुलेरा पर चुनाव प्रभारी राखी राठौर की अध्यक्षता में एवं विधायक निर्मल कुमावत के सानिध्य में आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा संयोजक वर्धमान काला,फुलेरा देहात दक्षिण अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा नरेना शहर अध्यक्ष राकेश सोडाणी नरेना देहात अध्यक्ष देवकरण गुर्जर, पूर्व प्रधान बबली कंवर आदि की उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव प्रभारी राखी राठौर ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन हित में पूरी एकजुटता के साथ भाजपा को जिताने की अपील की। फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने सभी कार्यकर्ता बंधुओं से अपने आपसी मतभेद भुलाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य करने एवं जनता के हित में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ता बंधुओं ने अपने आवेदन पत्र चुनाव प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किए तथा प्रभारी महोदय एवम सभी मंडल अध्यक्षों ने एक एक आवेदनकर्ताओं एवं एक एक कार्यकर्ता बंधुओं से वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवम रायशुमारी की।
Tags
fulera