चाकसू सहित गांवों में भाजपा पदाधिकारी लगातार कर रहे है दौरे


चाकसू सहित गांवों में भाजपा पदाधिकारी लगातार कर रहे है दौरे


पंचायत चुनावो में भारतीय जनता पार्टी चाकसू पूरी तरह अलर्ट मोड में

मरूधर आईना

  चाकसू व कोटखावदा पंचायत समितियों में प्रधान व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते ही कोई भी प्रतिनिधि कसर नही छोड़ रहे है।वही सांसद जसकौर मीना भी तीसरी बार चाकसू आकर जमीनी स्तर पर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी सरोज गुर्जर खटाना के प्रधान कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चल रही योजनाओं को जनता को बताया। साथ ही राज्य सरकार के कुप्रबंधन पर भी जमकर कोसा। चाकसू प्रभारी राजेश गुर्जर ने भी कांग्रेस सरकार में महिला सुरक्षा एवं विकास के मुद्दों पर विरोध प्रकट किया। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा ने चाकसू विधायक पर जमकर हल्ला बोला और कहा कि आज तीन साल में विकास का कोई कार्य नही हुआ है जो भी विकास कार्य भाजपा के कार्यकाल में शुरू हुए थे वही चल रहे है इस चुनावों में भारी बहुमत से वोट देकर इसका जवाब देगी। इस अवसर पर कांग्रेस के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीपा नाथावत, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री आशीष बागड़ी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकर जांगिड़, मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, महामंत्री अमित जैन, सरदार सुरेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा से ज्ञान चौधरी, विक्रम सिंह, पन्ना लाल राणा, केदार शर्मा, राजेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र शर्मा, मोहित अग्रवाल, दिनेश शर्मा,केबी शर्मा, अवतार खटाणा, जयपाल गुर्जर, सहित नगर पालिका पार्षद, देहात कार्यकारिणी एवम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने