भूरदास स्मृति ट्रस्ट शिव द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव में 75750 की राशि भेंट कि गयी



मरूधर आईना

भूरदास स्मृति ट्रस्ट शिव द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव में 75750 की राशि भेंट कि गयी

कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत शिव के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव में राज्य सरकार की बजट योजना के अंतर्गत आईसीटी लैब स्थापित करने 25:75% योजना के तहत स्थानीय  विद्यालय में, बाबा भूरादास स्मृति ट्रस्ट शिव द्वारा 75750 की राशि प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला गुर्जर को अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सप्रेम भेंट की गयी। तथा कृषि संकाय खुलने पर विद्यालय में ट्रस्ट द्वारा पुस्तकें के 10 सेंट भेंट किते गये इस अवसर पर S.D.M.C. अध्यक्ष चैनाराम बुरड़क, पूर्व प्रधानाचार्य हरदेवाराम आंनद , गोरधन आंनद, दुर्गा राम जी अणदा, भींवाराम अणदा , अर्जुन अणदा, मदनलाल अणदा,कमल अणदा, व्याख्याता    रमेश कुमावत,   गोपाल लाल मीणा,झाबर चौधरी, जगदीश बिजारणियां, सुरेश कुमार आर्य,रतन जाजड़ा, मोहन जी रणवा, कृष्णदेव, राजेंद्र चौधरी, सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।
विद्यालय में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में 01सितंबर से विधार्थियों की उपस्थिति मिटिग का आयोजन भी रखा गया जिसमें सभी अभिभावकों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का अनुग्रह किया गया।
प्रधानाचार्य जी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष व सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने