*भाजपा नेता हितेष भाई ओझा ने किया भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का स्वागत*




*भाजपा नेता हितेष भाई ओझा ने किया भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का स्वागत*

एक आईना भारत 
आहोर 

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हितेष भाई ओझा के यहॉ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर मंजू सोलकी के बनने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंजू सोलकी को ओझा ने मॉ चामुण्ड़ा की तस्वीर भेट कर तथा पार्टी का दुप्पटा पहनाकर कर बहुमान कर स्वागत किया । उनके नेतृत्व मे जालोर महिला मोर्चा नए कीर्तिमान स्थापित कर पार्टी को मजबूती और प्रगति के लिए मंगलकामना की और संगठन की मजबूती पर चर्चा की । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के जन्मदिन की ओझा ने शुभकामनाॅए दी ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook