एक आईना भारत
राठौड़ प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत
जोधपुर ग्रामीण :- चामू क्षेत्र में सामाजिक कार्य में रुचि और उत्कृष्टता देखते हुए राष्ट्रीय मानवधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संस्थापक गजानंद भाऊ चिंचवाड़े के निर्देशानुसार सुमेरसिंह राठौड़ नाथडाऊ को प्रदेश प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया राठौड़ के प्रवक्ता बनने पर भंवरसिंह भाटी, उमेद सुथार , हुकमसिंह देवानिया, शिवसिंह, हनुवंतसिंह, रामसिंह, अखेसिंह, विक्रमसिंह, श्रवणसिंह, अभाराम मेघवाल, देवीसिंह, किशोर गर्ग, बाबूराम मेघवाल सहित ग्रामीणों ने बधाई दी है ।
Tags
Jodhpur