सड़क दुर्घटना में मोहित शर्मा का टूटा पैर इलाज के लिए नहीं है पैसे सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार
एक आईना भारत /
खिंवाड़ा सरकार की ओर से बड़ी बड़ी योजनाओं की घोषणा की जाती हैं और बड़े-बड़े इलाज के दावे किए जाते हैं लेकिन मारवाड़ जंक्शन तहसील के खिंवाड़ा निवासी मोहित शर्मा सेवग पुत्र पंकज शर्मा आज भी सरकारी सहायता के लिए दर-दर उनका परिवार ठोकरे खा रहा है मोहित का जुलाई महीने में रात्रि के समय ट्रक की टक्कर में एक पैर बिल्कुल टूट चुका है ऐसी स्थिति में घाव को कई बार कीटाणु रहित करना जरूरी होता है सर्जरी सुचारू रूप से हो सके और पैर की प्लास्टिक सर्जरी करनी भी बहुत जरूरी है ऐसे में मोहित के पिता के पास इतने पैसे नहीं होने के कारण आज इलाज के अभाव में दर-दर भटकना पड़ रहा है इनके पास दो लाख 300000 थे इलाज में खर्च हो गए हैं लेकिन अभी भी मोहित की हालत में कोई सुधार नहीं है ऐसे में अब मोहित के परिवार को 800000 लाख की आवश्यकता है इनके परिवार को सरकार की तरफ से भी किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है मोहित के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है
मुंबई के ठाणे के निजी अस्पताल में है भर्ती मोहित
मोहित शर्मा वर्तमान में वेदांत हॉस्पिटल वर्तक नगर थाने में कई दिनों से भर्ती है
परिवार के खाते का विवरण
गौरव पंकज शर्मा
खाता नंबर 50100397174272
बैंक का नाम एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी0000501
गूगल पे नंबर 8108304578
Tags
marwarjunction