एक आईना भारत/बम्बोर
भांडू चारणान पोधा रोपण का आयोजन किया
शेरगढ़ । ग्राम पंचायत भांडू चारणान में शुक्रवार को पोधा रोपण कार्यक्रम में एसडीएम मनोज खेमादा, विकास अधिकारी दीपक कुमार शर्मा, सरपंच वीरम राम भील ग्राम विकास अधिकारी राम किशोर मीणा, चुनीलाल भील, वीरम सिंह, सुमेर सिंह, दुष्यंत, जिवनसिंह ओमाराम रमेश दान कवराज सिंह अमराव दान लालसिंह भंवर सिंह नकत सिंह परविंदर सिंह लाल दान गोपाल दान आदी मौजूद थे।
Tags
shergardh