कोलू पाबूजी में पौधारोपण महाभियान सात दिवसीय का आयोजन




एक आईना भारत

कोलू पाबूजी में पौधारोपण महाभियान सात दिवसीय का आयोजन 

जोधपुर ग्रामीण :- देचू राठौड़ कुलभूषण गौरक्षार्थ जुंझार पाबुजी राठौड़ मंदिर परिसर कोलू पाबूजी में पौधारोपण महाभियान सात दिवसीय का आयोजन होगा जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण फलोदी जुगतसिंह करनोत ने बताया कि 1अगस्त से 07 अगस्त 2021 तक होगा लोक देवता पाबुजी राठौड़ के धाम कोलू पाबूजी मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अगस्त  रविवार को पाबुजी राठौड़ के उपासकों , वंशजो  व राजपूत बंधुओं की सहभागिता से पौधारोपण का कार्यक्रम निर्धारित है इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने व अपने आस्था के केंद्र पर अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पूर्ण कार्य में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रात:दस बजे कोलू पाबूजी मंदिर पर पधारे। मंदिर परिसर में  एक हजार पौधे सात दिन एक अगस्त से सात अगस्त तक लगेंगे एक अगस्त को राजपूत समाज के ज्येष्ठ ओर श्रेष्ठ बंधुओं के द्वारा प्रस्तावित है आपसे निवेदन रहेगा समय पर पधारे। इस दौरान तुलछीसिंह पूर्व सरपंच कोलू पाबूजी, लूणसिंह  सरपंच  कोलू पाबूजी, मदरुप पालीवाल हिंदू जागरण मंच, थिरपाल पालीवाल प्रोढ प्रमुख फलोदी, ओमसिह पूर्व सरपंच मडला, मूलसिंह राठौड़ आदि ने पौधारोपण के लिए तैयारी कर समतलीकरण किया गया है।
और नया पुराने