अच्छी बारिश की कामना को लेकर ग्रामीणों ने किया रात्रि जागरण
भजन कीर्तन के माध्यम से इंद्रदेव से की प्रार्थना
एक आईना भारत /
खरोकडा / निकटवर्ती गांव नादाना में मंगलवार को चारभुजा सर्कल पर टोडा हनुमान मंदिर में ग्रामीणों ने रात भर भजन कीर्तन कर इंद्रदेव से बारिश की कामना की l पिछले कई दिनों से गांव में खरीफ की फसल को अच्छी बारिश का इंतजार हैl
पुजारी भंवर दास ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर मंगलवार को टोडा हनुमान स्थित मंदिर में भजन कीर्तन कर अच्छी बारिश की कामना की जिसमें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रात पर भजन कीर्तन कियाl अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया l
Tags
khrokda