बिजली के बिलों में बढ़ोतरी व पेट्रोल डीजल को लेकर भा की यू का धरना ज्ञापन
एक आईना भारत /
खरोकडा / भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चोधरी राजाराम मील व जिला अध्यक्ष मदंनसिह जागरवाल के निर्देश पर गुरुवार 12 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा 3 कृषि कानून किसानों के विरुद्ध लाये गए व राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन रोहट ब्लॉक के अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रोहट को ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में बिजली के बिलों भारी बढ़ोतरी कर गरीब जनता पर भार डाला गया जिससे आम जन बहुत परेशान है बिजली की यूनिट से कई गुना दूसरे सरचार्ज लगा कर जनता को बिजली विभाग लूट रहा है इस भयंकर समस्या का स्थायी समाधान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया जाएगा
इसी तरह केंद्र की सरकार द्वारा किसानों के थोपे गए 3 काले कानून को लेकर 7 महीनों से किसान बोडर पर धरना प्र्दशन कर रहे है किसानों की सुनवाई नही हो रही है व एम एस पी लागू हो इसको लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देगे।इस कार्यक्रम में किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व जागरूक किसान भाग लेंगे।
Tags
khrokda