सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय मे गुंजे हर हर महादेव के घोष



सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय मे गुंजे हर हर महादेव  के घोष

फुलेरा(निस):-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोदा मे श्यामनगर की कालोनी मे स्थित श्री आदिनाथ शिवालय मे सावन के तीसरे सोमवार को  श्री रामरामायण मण्डल व राम नाम धन संग्रह बेंक के सयुंक्त तत्वावधान मे शिव स्तुति कार्यक्रम आयोजित हुआ ।पुर्व की भांति इस बार भी श्रृद्धालुओं ने सामुहिक रूप से शिव आराधना की। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया । कार्यक्रम मे राम नाम धन संग्रह बेंक के शाखा प्रभारी सीताराम गोड, राजेंद्र दाधीच, नेमीचंद गोड,मनीष सोनी, सुनील जैन,मुकेश राणा, गोपाल कुमावत, नवलकिशोर सारडीवाल,अमर चंद शर्मा, कमलेश शर्मा, हीरा लाल,माधोलाल बडीवाल, रामलाल चोधरी सहित बडी संख्या मे श्रृद्धालु उपस्थित थे ।कार्यक्रम का समापन 16अगस्त को समारोह पुर्वक होगा ,जिसमें कार्यक्रम मे सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जायेगा ।
और नया पुराने