6 दुकानों को देर रात्रि को दुकान मालिक ने बिना किसी सूचना के किराएदार की 6 दुकानों कि ऊपर की छत को क्षतिग्रस्त



एक आईना भारत
पाली सिटी 

6 दुकानों को देर रात्रि को दुकान मालिक ने बिना किसी सूचना के किराएदार की 6 दुकानों कि ऊपर की छत को क्षतिग्रस्त

पाली सिटी शहर के सोमनाथ मंदिर के पास स्थित 6 दुकानों को देर रात्रि को दुकान मालिक ने बिना किसी सूचना के किराएदार की 6 दुकानों कि ऊपर की छत को क्षतिग्रस्त
कर दिया  जिससे किराएदार की दुकानों में रखा माल सहित फर्नीचर में लाखों रुपए का नुकसान हो गया मंगलवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने गए हैं तब देखा की दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी और उसमें रखा पूरा समान भी छत के पत्थरों के नीचे दबने से खराब हो गया और दुकानो के बाहर  लिखे कलर से नाम पर कलर कर दिया सोमवार देर रात्रि को  दुकान मालिक गौतम यति ने कुछ लोगो के साथ मिलकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे पूरा मलबा दुकान में रखे सामान पर गिर गया और जिससे लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया दुकानदारों का आरोप है कि दुकान मालिक ने किसी प्रकार के नोटिस अथवा खाली कराने को लेकर नही कहा गया  ऊपर से दुकान मालिक ने जबरन तोड़फोड़ कर दी दुकानों में रखे माल और फर्नीचर में नुकसान हो गया इसकी जानकारी मिलते ही सोमनाथ व्यापारी मंडल के लोग मंगलवार सुबह सोमनाथ भेरूघाट रोड पर इकट्ठे हो गए ओर दुकान मालिक एव अन्य लोगो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया उसके पश्चात घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी गौतम जैन पहुंचे भीड़ को  समझाइश कर  किरायेदारों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर दुकान मालिक  सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
इन दुकानों में जनरल स्टोर, फैंसी स्टोर, ऑप्टिकल, मोबाइल सहित अन्य दो दुकाने चल रही थी
और नया पुराने