ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जताया विरोध




17 सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जताया विरोध

फुलेरा(निस):- ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लोको लॉबी के सामने 17 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों रनिंग कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर जोनल महासचिव वेदनाथ मुदगल व रामस्वरूप बैरवा के नेतृत्व में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ की केन्द्रीय कार्यकारणी ने प्रत्येक जोन ऒर डिवीज़न तथा लोको लॉबीयो पर 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा पर लोको लॉबी क़े सामने सैकड़ो रनिंग कर्मचारिओं ने नारेबाजी करते हुए लंबित मांगो क़े समर्थन मे रोष व्यक्त किया सभा को सम्बोधित करते हुए जोनल महासचिव वेद नाथ मुदगल  ऒर रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि भारत सरकार की कर्मचारियों के प्रति नकारात्मक नीतियों के खिलाफ 17 सूत्री मांगों को लेकर लोको लॉबी के सामने मंगलवार को 10:00 बजे रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण बंद करने, रनिंग अलाउंस रेट को 1.72 से बढ़ाकर ₹5.30 हो जाने की वजह से इनकम टैक्स में रनिंग एलाउंस की छूट की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 32 हजार रुपए प्रति माह करने, रात्रि ड्यूटी एलाउंस से सीलिंग लिमिट हटाने, हाई पावर कमेटी की सिफारिश के अनुसार रनिंग स्टाफ की ड्यूटी के घंटे को घटाकर 8 घंटे करने,रनिंग रूम की सुविधाओं में सुधार करने, जैसी कई मांग को लेकर एकजुट होकर संघर्ष की अपील की।
और नया पुराने