*एमएफए डॉ. पवनकुमार पारीक जो ठान लेते हैं वो कर दिखाते हैं।*





एक आईना भारत/बम्बोर

*एमएफए डॉ. पवनकुमार पारीक जो ठान लेते हैं वो कर दिखाते हैं।*

 *"किसने रोका अंधियारे में, तुमको दीप जलाने को। संकल्प अगर दृढ़ है अपना, हर मुश्किल है राह दिखाने को" वाक्यांश को सार्थक करने में सदैव तत्पर।*

ज़िक्र हो रहा है विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए डॉ. पवनकुमार पारीक जी का। आपका का जन्म नोखा में स्मृति शेष बजरंगलाल जी पारीक के घर हुआ।आप पीजीडीएम, मास्टर ऑफ फाइनेंस में पीएचडी तथा लिम्रा अमेरिका से एमएफए (मास्टर ऑफ फाइनेंस एडवायजर) हैं। नर सेवा नारायण सेवा की सोच के धनी मात्र 18 वर्ष की उम्र से ही आप सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय रहे हैं व वर्तमान में 40 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, समाज सेवा में समर्पित भाव से अहम योगदान देने की मिशाल पेश कर रहे हैं। 
बीटूमी एज्युकेशन प्रायवेट लिमिटेड एवं सिंगापुर में साइन वे पेटीई लिमिटेड के आप चैयरमेन है। आप गोल्डन डियून्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड, गोल्डन एरा केपिटल प्राईवेट लिमिटेड, अवीवा कोट्स प्राईवेट लिमिटेड, बीटूमी इकॉम प्राईवेट लिमिटेड, एचआईओ देउचकार प्राईवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि नामी कम्पनियों में मैनेजिंग निदेशक हैं।
रिटजी स्कूल्स इटली एवं रोबोटिक लेब में आप एडवाइजरी बोर्ड में है। स्मार्ट मल्टी ट्रेड सॉल्यूशन में आप मैनेजिंग पार्टनर है। एसबीआई लाइफ में आप पिछले 15 वर्षों से सर्वोच्च एमडी क्लब के साथ MDRT क्लब (यूएसए) के लाइफ मेम्बर है और "103 से अधिक विदेश यात्रा" के साथ असंख्य बार देश का प्रतिनिधित्व किया है। 6 देशों में लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड के साथ आपको वीर दुर्गादास एवं 21 देशों में बेस्ट एडवायजर सम्मान मिल चूका है। 
वर्तमान में जयपुर में प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए संचालित नचिकेता गुरुकुल, यूनेस्को क्लब, श्री मित्र भारत समाज सेवा संस्थान, हेल्प इंडिया में डिजिटल हेल्प, रिटजी सी सीयूट मोडल,  आत्मनिर्भर भारत जैसी मुहिम का बेहतरीन संचालन कर रहे हैं।
हेल्प लाइन इंडिया का अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय दुबई में खोलकर अनेकों देशों में प्रीवेंटिव हेल्थ एवं संस्कारोदय युक्त शिक्षा का अनुबंध किया है।
दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मजबूत इरादों से आपने अनेको सामाजिक एवं व्यवसायिक कार्यो का सरोकार कर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किए हैं।
विप्र फाउंडेशन में शिक्षा निधि में असंख्य जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निधि इकट्ठा करके शैक्षिक जगत में आप कर्मवीर भामाशाह रूपी  उदाहरण बने। साथ ही समाज में सोशल मीडिया के अद्धभुत प्रयोगकर्ता के रूप में 30 से ज्यादा भवन निर्मित करवाने में सहयोग करवाया व सोशल मीडिया के प्रयोग से असंख्य लोगों को प्रेरित किया व जोड़ा।
हकीकत में एक कुशल प्रबंधक, कर्मठ, कार्यकुशल, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, सरल व सादगी से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी युवा ह्रदय सम्राट एमएफए डॉ. पवनकुमार पारीक ने आज  पुनः कोर्ट ऑफ दी टेबल (COT) का खिताब हासिल किया है। आपकी उपलब्धि पर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जयपुर रत्न अवार्ड, मानव मित्र सम्मान, स्वामी विवेकानंद पुरस्कार व युथ आइकॉन जैसे प्रतिभा तराशने के कार्यक्रम आपकी असीम क्षमता व संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सामर्थ्य व्यक्तित्व के नेतृत्व में चल रहे है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook