मथानिया में रेल से कट कर हो रही गायों की मौत के मामले में रेलवे डीआरएम को दिया ज्ञापन



मथानिया में रेल से कट कर हो रही गायों की मौत के मामले में रेलवे डीआरएम को दिया ज्ञापन 

जोधपुर

कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया कि मथानिया रेलवे स्टेशन के आसपास फाटक संख्या 22, 23, 24 पर लंबे समय से आवारा गोवंश की रेल से कट कर अकाल मृत्यु हो रही हैं। इस को रोकने के लिए तारबंदी करवाने के लिए मथानिया सरपंच ओमप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कामधेनु सेना ने रेलवे डीआरएम गीतिका पांडेय को ज्ञापन दिया और बहुत जल्द तारबंदी करवा कर गायों की हो रही मौतों को रोकने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया इस पर मैडम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 10 दिवस के अंदर यह कार्य हो जाना चाहिए । इस मौके पर कामधेनु सेना के जोधपुर जिला अध्यक्ष कालूराम प्रजापत ,तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सेन, कामधेनु सेना के सदस्य भागीरथ इणकिया,कामधेनु सेना के सदस्य अर्जुनसिंह चारण,सुरेश गोदारा, मदनराम टाक, नरपत कटारिया सहित कई कामधेनु सैनिक ग्राम वासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook