मिशन कौमी एकता संस्था के पौधरोपण अभियान के तहत पाली शहर के विभिन्न कब्रिस्तानों व सार्वजनिक स्थानों पर करीब 251 पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ




एक आईना भारत
पाली सिटी,

 मिशन कौमी एकता संस्था के पौधरोपण अभियान के तहत पाली शहर के विभिन्न कब्रिस्तानों व सार्वजनिक स्थानों पर करीब 251 पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ 


पाली। सिटी मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद व पाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपण अभियान को नया गाँव, इन्द्रा कॉलोनी, मानपुरा भाखरी स्थित कब्रिस्तानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर करीब 251 पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। पौधरोपण अभियान के तहत मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर-पाली जिले के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी, मुख्य अतिथि इमाम सददाम हुसैन, मोहम्मद सलीम कुरेशी, अय्यूब खान सुलेमानी,  फिरोज खान कुरैशी, कार्यकर्ता आरिफ अब्बासी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।   इस अवसर पर मोहम्मद अकरम चौहान ने बताया कि पौधरोपण पर्यावरण सुरक्षा के लिए बहुत अहम जिम्मेदारी है और हम सबकों एक-एक पौधा लगाकर उसकी सार संभाल करनी चाहिए।  मिशन कौमी एकता संस्थान द्वारा पाली शहर के कब्रिस्तानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की गई । इसके लिए पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं सौंपी गई। इस कार्य हेतु मिशन कौमी एकता संस्थान जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युसूफ रजा, राष्ट्रीय सचिव इन्साफ खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साकीर खान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने इस पर्यावरण सुरक्षा के कार्य लिए आभार जताया।  राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान ने बताया कि मिशन कौमी एकता संस्थान पाली जिले के बाली, फालना, सोजत, सादड़ी, देसूरी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, आऊवा, जैतारण, निम्बाज, रास सहित सभी जगह पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई । इसके लिए पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं सौंपी गई है।  मिशन कौमी एकता संस्था के मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि पौधरोपण अभियान तहत राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, नागौर, उदयपुर, जयपुर बाड़मेर, जैसलमेर सम्पूर्ण प्रदेश में पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाए जाएंगे।
और नया पुराने