शिशु गृह के लिए कलक्टर को किया पालना भेंट



शिशु गृह के लिए कलक्टर को किया पालना भेंट 

जालोर  समाजसेवी सराणा निवासी रेखा देवड़ा ने मंगलवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को शिशु गृह में उपयोग के लिए पालना भेंट किया। जिले में राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह में संचालित शिशुगृह में इस पालने का उपयोग किया जाएगा।जिला कलक्टर वृष्णि ने समाजसेवी का आभार ज्ञापित करते हुए सेवा के इस कार्य को प्रशंसनीय बताया। वहीं रेखा देवडा के पति नरेश देवडा ने कहा कि वे हमेशा ही ऐसे पुनीत कार्यां में सहयोग करेंगे। उन्होंने समाजसेवा के ऐसे कार्या की प्रेरणा का  श्रेय जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं समाजसेवी चिरंजलील दवे को दिया। इस अवसर पर  सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चंद्र मणि, चिरंजीलाल दवे, राकेश भंसाली, रमेश जैन आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने