घर-घर औषधि योजना के तहत वार्डों में किया औषधि पौधों का वितरण



घर-घर औषधि योजना के तहत वार्डों में किया औषधि पौधों का वितरण

जालोर  राज्य सरकार द्वारा संचालित घर-घर औषधि योजना के तहत नगरपरिषद, जालोर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान वार्ड संख्या 1 से 3 तक के सम्पूर्ण क्षेत्र के कुल 525 परिवारों को 4200 औषधि पौधें वितरण किये गये। नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 2 की पार्षद ममता जीनगर व वार्ड संख्या 3 के पार्षद  दिनेश कुमार एवं नगर परिषद द्वारा गठित टीम के सहयोग से औषधि पौधों का वितरण किया जाकर वार्डवासियों को औषधि पौधे लगाने व उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी गई। आगामी दिनों में वार्ड संख्या 4 व 5 में औषधि पौधों का वितरण किया जावेगा।
और नया पुराने