पंचायत चुनाव की आगामी रणनीति को लेकर रालोपा की बैठक आयोजित
फुलेरा(निस):- पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर फुलेरा विधानसभा के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के कार्यकर्ताओं कि मिट्टिंग बुधवार को नरेना रोड़ स्थित लव-कुश होटल फुलेरा में प्रदेश महिला अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी की अध्यक्षता व पार्टी के चुनाव प्रभारी खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, शंकर नारनौल, युवा प्रदेश अध्यक्ष रणधीर चौधरी, राजपाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र चौधरी, महामंत्री डॉ श्रवण लाल,प्रदेश सदस्य जगदीश ककरालिया व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित की गई ।
रालोपा की प्रदेश महिला अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी ने बताया कि आगामी पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के दिशा निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग के मार्गदर्शन में हमारी पार्टी भी इन पंचायत समिति चुनावो में कार्यकर्ताओं से फिड बेक लेकर हर क्षेत्र से जनता की सेवा के लिये अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारेगी ।
Tags
fulera