जवाली स्टेशन पर लम्बी दूरी की गाड़ीयो के ठहराव की मांग की,दिया ज्ञापन
मरूधर आईना /
खरोकडा / जवाली महेन्द्र सिंधि हुबली रेलवे सलाहकार समिती सदस्य दक्षिण वेर्स्टन रेलवे सलाहकार को 29 अगस्त 2021 को जवालेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में लम्बी दूरी गाड़ी के ठहराव की मांग की एंव ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नही होने के कारण परेशानी हो रही हैं। सभी अतिथि का ग्रामीणो द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर जुगराज जैन सरंपच जवाली दुर्गा दाधिष संरपच खौड़ किरण राव संरपच नादान भाटान भवरलाल चौधरी संरपच इन्द्ररामेडतियान उंपसंरपच महेन्द्रसिह राजपुरोहित पूर्व संरपच खौड़ रूपेश दाधीष भा ज पा खौड़ मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सीरवी मगराज भलगट केवलचन्द गान्धी भीमसिंह मेड़तिया जोधसिह कुम्पावत उत्तम गान्धी देवेन्द्र जैन पुनमसिंह राजपुरोहित विरमसिंह राजपुरोहित मुलवन गोस्वामी धीसुलाल वेष्णव नेमीचन्द सोनी प्रवीण राठौड़ मदन सोनी झुमरलाल भलगट देवेन्द्र सोनी नथमल गान्धी राजेन्द्रसिह सोंलकी सरदारसिंह सोंलकी धनराज मेवाड़ा दीपेन्द्रसिह मेडतिया दीपचन्द दर्जी लक्ष्मण वागोला गोतम गोलेछा जंयती चौहान गोतम भुरट बाबुलाल पालगोता अमरसिंह बैड़ दिनेश कोठारी ललित सेहलोत जसराज लुणीया गिरिश सुनकड मोहनलाल जैन सुभाष डंक कान्तीलाल पालगोथा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
khrokda