हिंदू युवा वाहिनी संगठन की बैठक आयोजित



हिंदू युवा वाहिनी संगठन की बैठक आयोजित

 मरुधर आईना /

आहोर तहसील की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा

गर्ग बने आहोर तहसील उपाध्यक्ष, राठौड़ बने नगर आहोर अध्यक्ष


जालोर । रविवार को आहोर में प्लेग्राउंड के पास हिन्दू अखाड़ा में हिंदू युवा वाहिनी संगठन की बैठक प्रदेश महामंत्री संजय बोराणा अधिवक्ता रानीवाड़ा व जिलाध्यक्ष अर्जुनसिंह कागमाला के निर्देशानुसार आहोर तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । आहोर तहसील अध्यक्ष भेरा राम प्रजापत आहोर ने बताया कि रविवार को बैठक में संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । जिसमें संगठन का विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।एवं जिला मंत्री प्रवीण भाई देवासी तहसील अध्यक्ष भेरा राम प्रजापत ने नविन कार्यकारिणी आहोर तहसील व नगर आहोर की घोषणा की, जिसमें तहसील उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग थाँवला, तहसील मंत्री श्रवण लखारा भैंसवाड़ा, तहसील प्रचारमंत्री नरेश भारती मिठड़ी, तहसील संगठन मंत्री करण सिंह देवकी, तहसील सोशल मिडिया प्रभारी मांगीलाल माली, वही नगर आहोर अध्यक्ष पद पर गजेंद्रसिंह राठौड़, नगर आहोर उपाध्यक्ष मनोज भाई वसेटा, नगर आहोर प्रचार मंत्री सुनील भाई रांका को नियुक्त किया गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook