आज वीरों की भूमि शेखावाटी के लाल चूरू जिले के तारानगर तहसील के देवगढ़ गांव के सपूत संजय प्रजापत देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए



मरूधर आईना


आज वीरों की भूमि शेखावाटी के लाल चूरू जिले के तारानगर तहसील के देवगढ़ गांव के सपूत संजय प्रजापत देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए
 


आज वीरों की भूमि शेखावाटी के लाल चूरू जिले के तारानगर तहसील के देवगढ़ गांव के सपूत संजय प्रजापत देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए
है।वर्तमान में संजय प्रजापत की गुजरात के बनासकांठा में पोस्टिंग थी।भाई के बलिदान पर कुम्हार समाज सहित पूरे देश को गौरव हैं।हम उनके सर्वोच्च बलिदान पर फक्र करते हैं एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।इस संकट की घड़ी में हम परिवार के साथ है।प्रकृति परिवार को इस वक्त हिम्मत और साहस दे।संजय प्रजापत का मंगलवार को उनके पैतृक गांव देवगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संस्कार होगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook