चाकसू विधायक ने चुनाव प्रचार-प्रसार में लगाया अपना दमखम


चाकसू विधायक ने चुनाव प्रचार-प्रसार में लगाया अपना दमखम

मरूधर आईना

 चाकसू विधानसभा क्षेत्र में तृतीय चरण के चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने से पूर्व तक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सोमवार तक चाकसू पंचायत समिति एवं कोटखावदा पंचायत समिति के विभिन्न पंचायतों में जाकर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर कोटखावदा में आयोजित सभा में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व में रही बीजेपी सरकारो एवं उनके विधायकों के मुकाबले में अत्यधिक ही नहीं बहुत अधिक विकास के कार्य करवाए हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाताओं के बीच जाकर कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि कोटखावदा पंचायत समिति के अंतर्गत कोटखावदा में तहसील ,पुलिस थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पशु स्वास्थ्य केंद्र, कॉलेज खुलवाया कोटखावदा को पंचायत समिति बनाया, विद्युत केंद्र, क्षेत्र में सड़कें तथा बीसलपुर से पानी की सप्लाई करवाने सहित अन्य कार्य किए। इस अवसर पर बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर, सारे मतभेद भूलकर जिला परिषद एवं पंचायत समिति के कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
और नया पुराने