चेन्नई के श्रंगार से चारभुजा मन्दिर को सजाया
गादाणा में कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व पर पिता की स्मृति में भेंट किया श्रंगार
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के गादाणा गाँव में चारभुजा नाथ मन्दिर में सोहन सिंह राजपुरोहित की स्मृति में उनके परिवार की तरफ़ से श्रृंगार भेंट किया जिसमें मूकट,तिलक,हार,कानों के कुण्डल,आँखें,आदी भेंट किया । जिसमें राजपुरोहित परिवार के इन्द्र सिंह ,डॉ. केशरसिंह चेन्नई, संजय सिंह ,जसपाल सिंह आदि लोगो ने भेंट किया । यह श्रृंगार दक्षिण भारत चैनई से लाकर चारभुजा मन्दिर में भेंट किया गया साथ ही चारभुजा नाथ के मंदिर में कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी प्रार्थना की गई ।इस अवसर पर गादाणा गाँव के पुजारी रमेश रावल , रूपालाल, सम्पत रावल , रूप सिंह राजपुरोहित,मोहन सिंह,मदनसिह राजपुरोहित , मुलदास,गुरदास वैष्णव,गादाणा के पूर्व सरपंच युद्धवीर सिंह राठौड के साथ अन्य कई समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction