नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की



नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की


कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पट मंदिरों में हुये विभिन्न आयोजन, देर रात भजनों की हुई प्रस्तुतियां

मारवाड़ जंक्शन:-कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मन्दिर में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई । कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया वही देर रात तक यहां भक्ति संध्या का भी आयोजन चलता रहा इसी तरह रेलवे शिव मंदिर में भी कृष्ण भगवान की लीला का गुणगान हुआ । अस्पताल रोड़ पर स्थित मनकामेश्वर महादेव मन्दिर पर भी भक्तों का हुजूम उमड़ता नजर आया देर रात कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव भी मनाया गया । इस मौके पर भरत चौधरी,रमेश गुर्जर,नवीन,श्रवण सिंदल,राजू माली सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन:-भगवान कृष्ण का स्वांग रच बच्चो ने माखन का लुफ्त उठाया ।
और नया पुराने