राष्ट्रीय नाई सेन महासभा बैठक आयोजित



राष्ट्रीय नाई सेन महासभा बैठक आयोजित

 जालौर  हल्डेश्वर महादेव मंदिर सामतीपुरा रोड जालोर में राष्टीय नाई (सेन) महासभा जिला जालोर की बैठक जालोर संघटन प्रभारी मोहन सेन गडरारोड महासभा के प्रदेश संघटन सचिव जोगेश सेन व बजरंग सेन की अध्यक्षता में सम्पन हुई  । बैठक शुभारंभ  सेनजी महाराज की तस्वीर पर माला व दीप प्रज्ज्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की व सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । संगठन प्रभारी मोहन सेन ने समाज मे़ फैली कुरीतियों को मिटाने, शिक्षा को बढ़वा देने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जोर देने की बात कही , वही  प्रदेश संघटन के महामंत्री राजकुमार जी तंवर चूरू ने भी समाज की एकता की बात की सभी का आभार महेंद्र सेन आहोर ने किया इस अवसर पर मूलाराम सेन सरनाऊ ,दिनेश सेन गडरा रोड ,छगनलाल सेन,मांगीलाल सेन, रमेश काताड़ी,मांगीलाल दी गांव, सुरेश सेन, प्रमोद सेन, वीरेंद्र सेन,पी. बी. सेन,महेंद्रा सेन आहोर, प्रवीण सेन, विजयराज सेन,राजेन्द्र सेन,फौजमल सेन,विक्रम सेन सहित नाई सेन समाज के पदाधिकारीगण, सदस्य उपस्थित थें ।
और नया पुराने