जन्माष्टमी के अवसर पर भेटाला गांव में जगह जगह पर लगाये भगवा ध्वज
मरुधर आईना /
जालोर कृष्णजन्माष्ठमी के दिन विश्व हिंदू परिषद् ,बंजरग दल और भेटाला ग्रामवासियों के तत्वाधान में भगवा ध्वज कार्यक्रम के तहत ,भेटाला गाँव के मुख्य बसस्टैंड पर,तमाम बंजरगदल के अधिकारियों की उपस्थिति मे व गाँव के तमाम् हिंन्दू भाईयों की मौजूदगी मे जो पोल स्थापित किया ,उसके उपर भगवा ध्वज पूजा विधि व आन बान शान को ध्यान मे रखते हुए फहराया गया।। भेटाला के इतिहास मे पहली बारी यह मौका है जो हिंन्दू तत्व का कण दिखाई दे रहा है भगवा ध्वज के कलर का मुख्य संदेश भी यही है त्याग, बलिदान, ज्ञान,शुद्धता व सेवा । यह ध्वज हमे समस्त हिंन्दू को सिख देता है की मै जैसा पवित्र हू और मेरे मे जो गुण है वह प्रत्येक हिंन्दू भाई मे होना चाहिए।
आज भेटाला के मुख्य चौराह पर यह भगवा झंडा सदियों सदियों तक याद की निशानी बन गया। जो भी भाई यदि नया कार्य करे तो भगवा ध्वज की दृष्टि लेकर अवश्य करे। ताकी हम हमारे कार्य मे सफल शिद्धी प्राप्त कर सके।।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के पदाधिकारी, एडवोकेट श्रवण सिंह, छैल सिंहजी चौहान, कान्तिलाल, अमृत देवासी, नाथाराम,उकाराम, गणपतलाल, नारायण सिंह, करण सिंह समैत सैकडो लोगों के साथ कार्यक्रम हुआ
Tags
jalore