राजपुत समाज में टीका व दहेज मुक्त शादी की मुहिम को युवाओं का मिल रहा है समर्थन


मरुधर आईना/


 राजपुत समाज में टीका व दहेज मुक्त शादी की मुहिम को युवाओं का मिल रहा है समर्थन

सोइंतरा । सगाई व शादियों में टीका प्रथा को रोकने के लिए मारवाड़ में बदलाव की लहर जारी है। ऐसा ही एक उदाहरण सोइंतरा गांव में देखने को मिला। सोइंतरा के आर्मी में नैन सिंह( रणवीर सिंह ) पंवार ने सगाई में भेंट 1.51 लाख रुपए का टीका लौटाया, नेग में 11 रु व नारियल स्वीकारे।
सगाई में मान-समान का प्रतीक मानी जाने वाली टीका प्रथा को लेकर मारवाड़ में बदलाव की लहर जारी है टीका लेकर नही लौटाकर सम्मान हासिल करने वालो में शेरगढ़ परगने के सोइंतरा निवासी फौजी नैन सिंह ( रणवीर सिंह ) ने हाथ जोड़कर टीका लेने से मना कर दिया सेतरावा निवासी गंगा सिंह की बेटी से सगाई थी रस्मो के दौरान लड़की वालों ने 1.51 हजार रुपए सजाकर टीके के नेग भेट किए लेकिन फोजी ने हाथ जोड़कर वापस लौटा दिए फिर बड़े बुर्जगों के आग्रह पर उन्होंने 11 रुपए व नारियल स्वीकार किए ।इस मौके सोइंतरा ठाकुर  गोपाल सिंह चौहान, बाबु सिंह, सुमेर सिंह, राम सिंह, मालम सिंह , विक्रम सिंह चौहान मदन लाल शर्मा ,नेम सिंह, खेत सिंह जबर सिंह आदि लोग मौजूद थे ।सभी ने सराहना की।
और नया पुराने