जालौर विधायक ने पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि




जालौर विधायक ने पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि         जालौर सिरोही के पूर्व सांसद स्वर्गीय पारसाराम  मेघवाल मड़गांव  के निवास स्थान पर पहुँचकर जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने  श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भेंट की। उनके साथ में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह भागली सिंधलान, पूर्व उप-प्रधान एवं वर्तमान मड़गांव सरपंच उम्मेद सिंह राठौड़ , भाजपा मंडल महामंत्री स्वरुप सिंह रेवत, बूथ अध्यक्ष खेत सिंह कलापुरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
और नया पुराने