राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा रेंजर लीडर बेसिक कोर्स आयोजित किया गया
रेजर लीडर बेसिक कोर्स संपन्न,जिसमें 14 संभागीयो ने सहभागिता निभाई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक मंडल मुख्यालय जोधपुर पर रेंजर लीडर बेसिक कोर्स आयोजित किया गया, जिसमें 14 संभागीयो ने सहभागिता की,उदयपुर मंडल से विनीता राजपुरोहित सहायक आचार्य मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुलपति महोदय प्रोफेसर अमेरिका सिह के निर्देशन वह मार्गदर्शन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में अब रेंजरिंग की गतिविधियां विधिवत रूप से प्रारंभ की जावेगी, शिविरावधि में संभागीयो को शिविर संचालिका सुयश लोढ़ा और उनकी टीम द्वारा ऐस्टीमेशन, प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग, गांठे लगाना नेतृत्व हाइकिंग कैंप फायर, ध्वज शिष्टाचार, दक्षता बैजो के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण उनकी दिया गया, जितेंद्र कुमार उपाध्याय जिला मुख्य आयुक्त एवं आयुक्त देवस्थान विभाग, बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सुरेंद्र कुमार पांडे सीओ स्काउट, विजय लक्ष्मी वर्मा की गाइड,युनिट लीडर व ट्रेनिंग काउसलर भगवतीलाल साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड अंजना शर्मा ने उन्हें सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई दी। कोरोना काल के बाद उदयपुर डिवीजन से यह प्रथम शिविर में संभागित्व हुआ, रेंजर लीडर विनीता राजपुरोहित ने बताया कि माननीय कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के निर्देशानुसार शीघ्र ही रेंजर टीम का गठन कर दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा।
Tags
news