कबीर पंथी सम्प्रदाय का विशाल सत्संग एवं नि:शुल्क दान रोड़ला में


कबीर पंथी सम्प्रदाय का विशाल सत्संग एवं नि:शुल्क दान रोड़ला में


कबीर पंथी सम्प्रदाय का विशाल सत्संग एवं नि:शुल्क दान रविवार को रोड़ला में रखा गया है। पंथ के अनुयाई अचलाराम रोड़ला ने बताया कि सत साहेब आहोर तहसील के रोडला गाँव के पीरोबा वाडी में कबीर पंथी सतगुरु रामपालज महाराज की विशाल सतसंग एवं नि: शुल्क नाम दान रविवार को प्रातः दस बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। इस विशाल सत्संग में आहोर तहसील के समस्त प्रभु प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे सह परिवार पधारकर सतसंग का लाभ लेवे। कबीर पंथी सम्प्रदाय का मानना है कि सत्संग की आधी घड़ी भी तप के हजार वर्ष के बराबर है।            
और नया पुराने