केरु/जोधपुर
पाॅलिथिन की थैलियों को खाने के कारण पीङा से बिलखते हुए एक साण्ङ का विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय की जोधपुर शाखा में अनुभवी पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा 4 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन द्वारा 90 किलो पाॅलिथिन की थैलिया सिक्के तथा अन्य अपशिष्ट पदार्थ निकालकर नवजीवन प्रदान किया गौ चिकित्सालय के अध्यक्ष कालुराम प्रजापत एवं ङाः एनएस राठौड़ ने बताया कि गौ चिकित्सालय की अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा सप्ताह में दो तीन बार जटिल आपरेशन करके गौ वंश को नवजीवन प्रदान किया जाता है उल्लेखनीय है कि कामधेनु जन कल्याण संस्थान (रजि) नान्दङी जोधपुर द्वारा विगत पांच छह साल सेपाॅलिथिन केरी बेग्स के दुष्परिणामो से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है संस्थान के अध्यक्ष प्रतापसिंह नान्दङी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद धडल्ले से हर,जगह पाॅलिथिन की थैलियों का प्रयोग हो रहा है कहीं पर भी पाॅलिथिन केरी बेग्स पर प्रतिबंध जैसी बात दिखाई नहीं दे रही है पाॅलिथिन की थैलियों का बढ़ता प्रयोग गौ वंश एवं मुक पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है
संस्थान द्वारा जन जागरण अभियान के तहत पेम्पलेट बाँटकर प्रमाणित तथ्यों के माध्यम से आमजन को पाॅलिथिन केरी बेग्स के दुष्परिणामो से अवगत कराया जा रहा है कि किस प्रकार हम जाने अनजाने में खाद्य वस्तुओं को पाॅलिथिन की थैलियों में डालकर सङक पर फेंककर गौ वंश की अकाल मृत्यु का कारण बनते जा रहे हैं
Tags
Jodhpur