विश्नोई होंगे भीनमाल के उप कोषधिकारी
मरुधर आईना /
भीनमाल। वित्त विभाग के द्वारा लेखा सेवा के अधिकारी रामगोपाल विश्नोई को उप कोषाधिकारी भीनमाल के पद पर नियुक्त किया है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय जालोर में पदस्थापित सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम विश्नोई राजकीय कार्यों के शीघ्र संपादन, आमजन से प्रत्यक्ष जुड़ाव और राज्यभर में रक्तदान के क्षेत्र में काफी सक्रिय है।
Tags
bhinmal