वलदरा में दुर्गादास राठौड़ जयंती कार्यक्रम आयोजित
मरूधर भारत। उम्मेदपुर
राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती वर्ष के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम का शाखा स्तरीय कार्यक्रम वलदरा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से करते हुए उपस्थिति सभी लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वलदरा ग्राम पंचायत के सरपंच राम सिंह राठौड़ ने कहा कि दुर्गादास जी राठौड़ का त्यागमय जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं। दुर्गादास जी जैसे महापुरुषों ने अपने जीवन में राष्ट्र के लिए अद्वितीय त्याग किया उसी का परिणाम हैं कि आज हम उनकी जयंती मना रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रमुख खुमान सिंह जी दूदिया ने कहा की दुर्गादास जी के जीवन में क्षत्रिय के सभी सातों गुण थे, इसीलिए वे क्षत्रिय थे। यदि हम भी अभ्यास द्वारा अपने जीवन में उन गुणों का विकास करे तो राजपूत से क्षत्रिय बना जा सकता हैं। कार्यक्रम को हिम्मत सिंह रोडला व मदन सिंह थुम्बा ने भी संबोधित करते हुए कहा की आज के परिपेक्ष मे समाज के युवाओं को उचित मार्गदशन की आवश्यकता हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए श्री क्षत्रिय युवक संघ समय समय पर शिविरों का आयोजन करता हैं। कार्यक्रम में रोडला, मानपुरा सहित वलदरा के बड़ी संख्या बंधुओ, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया।
Tags
ummedpur